दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर तकनीकी खराबी

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर तकनीकी खराबी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 09:30 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 09:30 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को शुक्रवार शाम को येलो लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं।

इस दौरान पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री फंस गए, कई यात्री ट्रेन से उतरकर स्टेशन से बाहर भी आ गए।

‘येलो लाइन’ दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से जोड़ती है।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर ‘एक्स’ पर पोस्ट करके बताया कि राजीव चौक से कश्मीरी गेट स्टेशनों तक सेवाओं में देरी हुई जबकि अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रहीं।

इस बीच, ब्लू लाइन पर टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर शाम करीब साढ़े छह बजे एक व्यक्ति पटरी पर खड़ा मिला, जिसके कारण सेवाएं 10 से 15 मिनट तक प्रभावित रहीं। ब्लू लाइन द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश