दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को मिला कार्बन से मुक्त होने का प्रमाण पत्र

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को मिला कार्बन से मुक्त होने का प्रमाण पत्र

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को मिला कार्बन से मुक्त होने का प्रमाण पत्र
Modified Date: October 13, 2024 / 04:38 pm IST
Published Date: October 13, 2024 4:38 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में यमुना बैंक को गाजियाबाद में वैशाली से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को कार्बन से मुक्त होने का प्रमाण पत्र मिला है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह उपलब्धि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की कार्बन उत्सर्जन कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

अधिकारियों ने बताया कि 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन तक पहुंचने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप, डीएमआरसी उन्नत पर्यावरणीय प्रथाओं को एकीकृत करके कार्बन तटस्थता की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि डीएमआरसी की प्रतिबद्धता सिर्फ प्रमाण पत्र मिलने तक ही सीमित नहीं है, इसका उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल परिचालन में एक मानक स्थापित करके अन्य शहरी परिवहन प्रणालियों को भी इसी प्रकार की टिकाऊ कार्यप्रणाली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में