नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं बुधवार से दस दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी।
डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि से 28 और 29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक रात 10.45 बजे के बाद राजस्व सेवा समाप्त होने तक और राजस्व सेवा शुरू होने से सुबह 7.02 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।
डीएमआरसी ने कहा, ‘‘इस दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे। हालांकि, जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)