Delhi may get new CM today, Legislature Party meeting will be held before Kejriwal's resignation

Delhi New CM: दिल्ली को आज मिल सकता है नया सीएम, केजरीवाल के इस्तीफे से पहले होगी विधायक दल की बैठक, इन नामों पर लग सकती है मुहर

दिल्ली को आज मिल सकता है नया सीएम, केजरीवाल के इस्तीफे से पहले होगी विधायक दल की बैठक, Delhi may get new CM today, Legislature Party meeting will be held before Kejriwal's resignation

Edited By :   Modified Date:  September 17, 2024 / 07:49 AM IST, Published Date : September 17, 2024/7:47 am IST

नई दिल्लीः Delhi New CM दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए सीएम को लेकर फैसला हो सकता है। आप की इस विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने सभी विधायकों को बैठक की औपचारिक सूचना भेजी है। अगर बैठक में किसी नेता के नाम पर मुहर लगती है तो फिर आज दिल्ली को नया सीएम मिल सकता है।

Read More : Doctor Protest Update : सरकार ने मान ली मांगे, फिर भी प्रदर्शन करते रहेंगे डॉक्टर्स, जानें कहां अटक गई बात 

Delhi New CM आप की पीएसी बैठक की जानकारी साझा करते हुए आप के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए समय मांगा। उन्होंने आगे कहा, ‘उपराज्यपाल ने मंगलवार शाम को मिलने का समय दिया है। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद शाम साढ़े चार बजे एलजी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, चारों ओर से होगी पैसों की बारिश, व्यापार में होगी बढ़ोतरी

सीएम की रेस में शामिल हो ये नाम!

वहीं,आम आदमी पार्टी भले ही अगले सीएम पर सस्पेंस बनाकर रखे। लेकिन 4 नेताओं के नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में बताए जाते हैं, जिसमें आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल है।

बीजेपी ने साधा निशाना

केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद इस्तीफा देने की घोषणा के बाद से भारतीय जनता पार्टी आप पर हमलावर है। दिल्ली बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा का कहना है कि योजना में कोई भी स्पष्टता नहीं। कोई पैरामीटर नहीं। सभी से फार्म फार्म भरवाए जा रहे हैं। किसी को नहीं पता की इस योजना का लाभ किसे मिलेगा। स्कीम के फाइनल ड्राफ्ट का इंतजार हम भी कर रहे हैं।

Read More : Firecracker Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, विस्फोट से ढह गई मकानें, 4 लोगों की मौत, कई घायल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers