दिल्ली : नए साल के जश्न के दौरान हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : नए साल के जश्न के दौरान हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : नए साल के जश्न के दौरान हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 3, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: January 3, 2025 9:05 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) दिल्ली के द्वारका में दर्ज हत्या और अपहरण के एक मामले में फरार 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपी विक्की कुमार उर्फ ऋतुराज अपने दोस्तों के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नए साल का जश्न मना रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, “2018 में विक्की और उसके रिश्तेदार भूषण कुमार सिंह ने अपने साथी सचिन से रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। दोनों ने सचिन का अपहरण कर लिया और फिरौती की मांग की। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने बाबा हरिदास नगर इलाके में सचिन की हत्या कर दी।”

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘‘अपराध को अंजाम देने के बाद विक्की अपने पैतृक गांव बिहार के मुजफ्फरपुर भाग गया। हालांकि, शुरुआत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। मौके का फायदा उठाकर उसने अपना पता बदल लिया और अदालती कार्यवाही से बचने के लिए छिप गया। 2014 में अदालत ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया। ’’

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्की नए साल का जश्न मनाने के लिए बुराड़ी आने वाला है और तलाशी के दौरान उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘पूछताछ में उसने अपहरण और हत्या में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है। उसने यह भी माना है कि दोषसिद्धि के डर से वह जानबूझकर मुकदमे का सामना करने से बच रहा था।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में