नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) बाहरी दिल्ली में कथित रूप से संपत्ति विवाद के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले के सिलसिले में दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। अधिकारी ने बताया कि धरमवीर रोहिणी सेक्टर तीन में एक सरकारी शराब की दुकान में काम करते थे।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात को जब वह घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अपनी कार में बेहोशी की हालत में मिला था और शरीर में गोली लगने की जगह से खून बह रहा था।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बेटे ने बवाना पुलिस थाने में घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि धर्मवीर को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि हत्या का कारण लंबे समय से चल रहा संपत्ति विवाद था। हमारी टीम ने दो नाबालिगों को पकड़ा है।’’
उन्होंने बताया कि उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि इलाके में एक भूखंड को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष