नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार को 24 वर्षीय एक व्यक्ति होटल के एक कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकरी दी।
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान निहाल विहार निवासी अभिनव सागर के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सुबह सात बजकर 12 मिनट पर एक सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, जहां होटल के कमरे के अंदर व्यक्ति को फंदे से लटका पाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘वहां एक महिला भी मौजूद थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि सागर और वह महिला एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे।’’
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके बीच किसी बात पर बहस हुई थी और हो सकता है कि इसी कारण सागर ने यह कदम उठाया हो।
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ‘फोरेंसिक’ साक्ष्य एकत्र किए। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
यासिर संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)