नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव में बुजुर्ग दंपति की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक, कोहाट एन्क्लेव इलाके में मोहिंदर सिंह (70) की गला घोंटकर और उनकी पत्नी दलजीत कौर की उनके ही घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पति और पत्नी के शव दो अलग-अलग कमरों में सड़ी-गली स्थिति में पाए गए।
पुलिस के एक सूत्र ने बताया, “हमने रवि को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया है। वह पहले घर के चौकीदार के तौर पर काम करता था और तीन महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।”
सूत्र ने बताया कि पुराने चौकीदार रवि ने एक सप्ताह पहले ही दूसरे चौकीदार को काम पर लगाया था।
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस ने बताया, “हमें फरार आरोपी के ठिकाने के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
पुलिस के मुताबिक, घर में सिर्फ पति और पत्नी रहते थे।
पुलिस ने बताया कि दंपति के दो बेटे हैं, जो पास में ही रहते हैं और एक बेटी है।
पुलिस के मुताबिक, बेटे और बेटी पिछले तीन दिन से अपने माता-पिता के घर नहीं गए थे और उन्हें अपने माता-पिता की मौत के बारे में तब तक पता नहीं चला, जब तक कि उन्हें चालक ने नहीं बताया।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र