नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के दौरान पिस्तौल लहराने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुमित को सात जनवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अधिकारी ने बताया कि सुमित के कब्जे से हथियार जब्त कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि सुमित ने यह हथियार सौरव नामक गैंगस्टर से खरीदा था।
भाषा शुभम शफीक
शफीक