दिल्ली: सोशल मीडिया पर अवैध पिस्तौल लहराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: सोशल मीडिया पर अवैध पिस्तौल लहराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 07:04 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 07:04 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से अवैध बंदूक लहराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बवाना क्षेत्र के जेजे कॉलोनी निवासी सोहेल के रूप में हुई है, जिसे नरेला औद्योगिक क्षेत्र से एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, 26 मार्च को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने नरेला-बवाना रोड पर जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के बाद पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सोहेल ने कथित तौर पर इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए हथियार रखने और इसका प्रदर्शन करने की बात स्वीकार ली। उसने अवैध हथियार आपूर्तिकर्ताओं के बारे में संभावित सुरागों का भी संकेत दिया, जिसकी जांच की जा रही है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश