कोरोना की चौथी लहर, लेकिन लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं, जानिए सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

कोरोना की चौथी लहर, लेकिन लॉकडाउन लगाने का कोई प्लान नहीं, जानिए सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर चल रही है लेकिन लॉकडाउन पर अब तक विचार नहीं किया गया है। उन्होंने केंद्र से राज्यों को बड़े स्तर पर टीकाकरण चलाने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत हुई तो विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया जाएगा। साथ ही कहा कि चौथी लहर की स्थिति पूर्व की तुलना में उतनी गंभीर नहीं है क्योंकि मौत के कम मामले आए हैं और अस्पताल में भर्ती कराने की भी कम जरूरत पड़ी है।

Read More: छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने की पर्यवक्षकों की नियुक्ति, नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए जारी की सूची

हालांकि केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है क्योंकि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी जरूरी कदम उठा रही है।’’ उच्च स्तरीय बैठक के बाद केजरीवाल ने सुझाव दिया कि केंद्र को बड़े स्तर पर टीकाकारण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए 45 साल से ज्यादा की उम्र की शर्तों को खत्म कर देना चाहिए।

Read More: इन तीन जिलों में आज रात से टोटल लॉकडाउन, जल्द खरीद लें जरूरी सामान, बंद रहेंगी ये सेवाएं

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र स्कूलों जैसे गैर स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की अनुमति देता है तो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण हो सकता है। केजरीवाल ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से भी मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और लगातार हाथ धोने की अपील की।

Read More: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, 14 युवतियां हिरासत में, मौके से आपत्तिजनक और नशे के सामान जब्त