गाजियाबाद में अदालत में हुई झड़प को लेकर चार नवंबर को दिल्ली के वकीलों की हड़ताल |

गाजियाबाद में अदालत में हुई झड़प को लेकर चार नवंबर को दिल्ली के वकीलों की हड़ताल

गाजियाबाद में अदालत में हुई झड़प को लेकर चार नवंबर को दिल्ली के वकीलों की हड़ताल

:   Modified Date:  November 3, 2024 / 07:26 PM IST, Published Date : November 3, 2024/7:26 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन की एक समिति ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अदालत कक्ष में वकीलों पर हुए कथित हमले के खिलाफ सोमवार को हड़ताल करने की घोषणा की है।

दरअसल, 29 अक्टूबर को गाजियाबाद के एक अदालत कक्ष में वकीलों और लाठीधारी पुलिसकर्मियों के बीच उस समय झड़प हो गई थी, जब न्यायाधीश ने असहमति के कारण उनके खिलाफ नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी वकीलों के एक समूह को हटाने के लिए पुलिस बल को बुलाया था।

कुछ वकीलों ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों के लाठियां मारने से वे घायल हो गए, जबकि पुलिस अधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी वकीलों ने एक स्थानीय चौकी में आग लगा दी।

समिति ने रविवार को एक संदेश में कहा, “आज (रविवार को) दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन की समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण और आकस्मिक बैठक हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वकील जिला न्यायाधीश के निर्देश पर पुलिस द्वारा गाजियाबाद में एक निर्दोष वकील पर किए गए क्रूरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए चार नवंबर को हड़ताल करेंगे।”

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)