दिल्ली के स्कूलों में 10 ‘बस्ता मुक्त दिवस’ लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी

दिल्ली के स्कूलों में 10 ‘बस्ता मुक्त दिवस’ लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 09:26 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 09:26 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में 10 ‘बस्ता मुक्त दिवस’ के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्धारित दिनों में बच्चों को बगैर बस्ता के स्कूल आना होगा।

शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में बस्ता मुक्त 10 दिन लागू करें।

परिपत्र में कहा गया है कि ये दिशा-निर्देश राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुसार निर्धारित किए गए हैं और इनका उद्देश्य ‘‘स्कूल में छात्रों के सीखने को एक आनंदमय और तनाव मुक्त अनुभव का माहौल तैयार करना है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘गतिविधियों का चयन सावधानी से किया जाना चाहिए, जिससे स्कूल में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सके। ‘हैप्पीनेस’ पाठ्यक्रम या भ्रमण यात्राओं आदि के दौरान स्कूल बस्ता मुक्त गतिविधियों को बस्ता रहित दिनों में शामिल किया जा सकता है।’’

दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘‘इन दिशा-निर्देशों के तहत छात्र ऐतिहासिक स्मारकों, सांस्कृतिक स्थलों, शिल्प केंद्रों, पर्यटन स्थलों और कई अन्य स्थानों पर जा सकते हैं। वे विभिन्न अवधारणाओं और परंपराओं के बारे में जानकारी लेने और विरासत को संरक्षित करने के महत्व को समझने के लिए कलाकारों तथा शिल्पकारों से मिल सकते हैं।’’

भाषा यासिर माधव

माधव