Delhi illegal Bangladeshi syndicate: MLA Mohinder Goyal gets another notice

Delhi illegal Bangladeshi Syndicate: चुनाव से पहले बढ़ी AAP विधायक की मुश्किलें, अवैध बांग्लादेशी सिंडिकेट मामले में मिला एक और नोटिस, लगे थे ये गंभीर आरोप

चुनाव से पहले बढ़ी AAP विधायक की मुश्किलें, Delhi illegal Bangladeshi syndicate: MLA Mohinder Goyal gets another notice

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 01:43 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 11:45 am IST

नई दिल्लीः Delhi illegal Bangladeshi Syndicate अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के गिरोह से कथित संबंध मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक और नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि मोहिंदर गोयल आज पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। इससे पहले मिले नोटिस में उन्होंने मोहिंदर गोयल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर 10 दिन का समय मांगा था। मोहिंदर गोयल ने इसे राजनैतिक षडयंत्र बताया है।

यह मामला पिछले दिसंबर के एक मामले से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने अवैध अप्रवासी गिरोह का भंडाफोड़ किया था और बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। विधायक गोयल पर आरोप है कि वे भी इस सिंडिकेट में शामिल हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि आगे की जांच में आप विधायक के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज मिले हैं।

Read More : BJP MLA Surendra Maithani Video Viral: ‘तुम्हारे घर की भी लाइन कटवा दूंगा, सुधर जाओ, वरना.. ‘, जेई को हड़काते बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल 

विधायक ने कही ये बात

Delhi illegal Bangladeshi Syndicate मोहिंदर गोयल ने इसे राजनैतिक षडयंत्र बताया है। उन्होंने रविवार को कहा कि मोहिंदर गोयल ने इसे राजनैतिक षडयंत्र बताया है। उन्होंने कहा-“कल 5 बजे मेरे पास एक नोटिस आया था। यह एक राजनैतिक षड़यंत्र है। हम कानून का सम्मान करते हैं। हमें कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई भी नोटिस आएगा तो हम उसका जवाब देंगे। ये सभी मनगढ़ंत कहानियां हैं। चुनावों में पता चल रहा है कि दिल्ली में 70 की 70 सीटें आ रही हैं।”

Read More : Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, पुराने दोषों से मिलेगी मुक्ति, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि 

आम आदमी पार्टी की ओर से आया ये बयान

नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों को हथियार बनाना, (जिससे लोकतांत्रिक मानदंडों को नुकसान पहुंचता है) यह भाजपा की मानक कार्य-प्रणाली बन गई है। बयान में कहा गया, ‘भाजपा केवल नकारात्मक राजनीति में संलग्न है झूठे मामले दर्ज करना और विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

मोहिंदर गोयल पर अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के गिरोह से जुड़ने का आरोप क्यों है?

मोहिंदर गोयल पर आरोप है कि वे एक अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, और आगे की जांच में गोयल के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज मिले हैं।

मोहिंदर गोयल ने दिल्ली पुलिस से कितना समय मांगा था?

मोहिंदर गोयल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर 10 दिन का समय मांगा था ताकि वह पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हो सकें।

मोहिंदर गोयल ने आरोपों को कैसे खारिज किया?

मोहिंदर गोयल ने इन आरोपों को राजनैतिक षड्यंत्र बताया और कहा कि यह मनगढ़ंत कहानियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं और सभी नोटिसों का जवाब देंगे।

आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, और यह चुनावी राजनीति का हिस्सा है।

क्या इस मामले का चुनावों पर कोई असर पड़ेगा?

मोहिंदर गोयल और आम आदमी पार्टी के अनुसार, यह मामला एक राजनैतिक षडयंत्र है और इसके चुनावी नतीजों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली में उनकी पार्टी 70 में से 70 सीटें जीतने का दावा करती है।
 
Flowers