अलग-अलग श्रेणी के कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी, पदभार संभालते ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दी सौगात

अलग-अलग श्रेणी के कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी, पदभार संभालते ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दी सौगात

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने अपने अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अन्य श्रेणी के कामगारों के लिए मासिक भत्ते में बढ़ोतरी की है । श्रम विभाग का कार्यभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोरोना वायरस संकट के दौरान कामगारों को समय से उनका पारिश्रमिक मिल जाए।

Read More: निलंबित शिक्षक ने राष्ट्रपति से मांगी सरकारी संपत्ति को चोरी करने की अनुमति, कहा- कर्ज चुकाने का कोई जरिया नहीं मिल रहा

एक सरकारी बयान में कहा गया कि एक अक्टूबर से अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अन्य श्रेणी के कामगारों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) समेत संशोधित न्यूनतम वेतन लागू किए जाएंगे। बयान में कहा, ‘‘अकुशल कामगारों को मासिक 15,492 रुपये (दिहाड़ी 596रुपये), अर्द्धकुशल कामगारों को मासिक 17,069 रुपये (दिहाड़ी 657 रुपये) और कुशल कामगारों के लिए मासिक 18,797 रुपये (दिहाड़ी 723 रुपये) वेतन निर्धारित किए गए हैं ।’’

Read More: हैदराबाद निगम चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से सब हैरान, TRS को तगड़ा झटका, ओवैसी की पार्टी को मिली इतनी सीट.. देखिए

सरकार ने क्लर्क और सुपरवाइजरी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी की है। इनमें से गैर मैट्रिक वाले कर्मचारियों, मैट्रिक कर चुके कर्मचारियों और स्नातक किए हुए कर्मचारी तथा अन्य कर्मचारी के वेतन भी संशोधित किए गए हैं।

Read More: जमीन फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार हुए भाजपा नेता, पूर्व कोषाध्यक्ष की भी हो चुकी है गिरफ्तारी

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा कोविड-19 संकट और आर्थिक कठनाइयों के कारण इस साल अप्रैल में महंगाई भत्ते को संशोधित नहीं किया जा सका लेकिन इस अवधि में मूल्य में बढोतरी को ध्यान में रखते हुए भत्तों में संशोधन किया गया है।’’

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 15 कोरोना मरीजों की मौत, 1579 नए संक्रमितों की पुष्टि