बड़ी राहत, अगर कोई किराएदार किराए का भुगतान नहीं कर पाता तो सरकार करेगी पेमेंट | Delhi government to pay rent if tenants fail to do so: Kejriwal

बड़ी राहत, अगर कोई किराएदार किराए का भुगतान नहीं कर पाता तो सरकार करेगी पेमेंट

बड़ी राहत, अगर कोई किराएदार किराए का भुगतान नहीं कर पाता तो सरकार करेगी पेमेंट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: March 29, 2020 5:10 pm IST

नई दिल्ली: कोविड 19 को लेकर देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। इस हालात में दिल्ली सरकार ने बड़ी घोंषणा की है। सीएम केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा है कि अगर कोई गरीब मकान मालिकों को किराया नहीं दे पाया, तब उसका किराया दिल्ली सरकार देगी। सीएम केजरीवाल ने इस बात की घोषणा एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दी है।

Read More: निगम की फूड सप्लाई सेल ने 18 हजार लोगों तक पहुंचाया खाना, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 4 हजार परिवारों को मिला निःशुल्क राशन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि आप मुझे अपना बेटा मानते हो तो कोई भी मकान मालिक अपने किराएदारों को किराए के लिए परेशान नहीं करेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हालात सामान्य होने के बाद अगर किराएदार पैसा नहीं दे पाता है तो सरकार उनके किराए का भुगतान सरकार करेगी। मकान मालिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद भी अगर कोई मकान मालिक अपने किराएदार पर दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर संकटग्रस्त श्रमिकों को 68 लाख की त्वरित सहायता, वेतन और राशन समेत की जा रही हर व्यवस्था

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यदि लॉकडाउन (बंद) का पालन नहीं किया जाता है तो देश कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में नाकाम हो जाएगा। उन्होंने बंद के कारण अपने गृहराज्यों की ओर पलायन कर रहे प्रवासी श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि सरकार ने उनके भोजन एवं ठहरने का प्रबंध किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर, आज नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers