नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र की अनेक कृषि संबंधी योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि यह ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि यहां के किसानों को महत्वपूर्ण लाभों से वंचित किया जा रहा है।
कृषि मंत्री चौहान ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य रामवीर सिंह विधूड़ी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को राजधानी के क्षेत्र में किसानों के फायदे के लिए केंद्र की योजनाओं को लागू करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली सरकार से अनुरोध करता हूं कि किसानों के लाभ के लिए किसान केंद्रित योजनाओं को लागू करे।’’
चौहान ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार किसानों को लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय से काम करती है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली सरकार अनेक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं उठा रही है, जिससे किसान प्रभावित होते हैं।’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैविक खेती में लगे किसानों को केंद्र से पूरी तरह सहयोग मिलेगा।
चौहान ने कहा, ‘‘हम किसानों को जैविक खाद के लिए डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से सीधे सहायता प्रदान करते हैं। दिल्ली में भी हम जैविक खेती कर रहे किसानों की मदद करेंगे।’’
भाषा
वैभव माधव
माधव