दिल्ली के खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली से पहले खोया मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की

दिल्ली के खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली से पहले खोया मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 05:06 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 05:06 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली से पहले शुक्रवार को मोरी गेट स्थित खोया मंडी में छापे मारे और 430 किलोग्राम ‘मिलावटी’ खोया जब्त कर लिया।

विभाग ने एक आधिकारिक बयान में बताया, ‘‘खोया के 10 नमूने एकत्र किये गए और 430 किलोग्राम लावारिस अवस्था में मिला खोया जब्त कर उसे नष्ट कर दिया गया जिससे दुर्गंध आ रही थी।’’

बयान में कहा गया कि जब्त किया गया खोया खराब हो गया था और उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदायक हो सकता था।

इसमें कहा गया कि दिवाली के दौरान खोया की मांग में तेजी से वृद्धि होती है और उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह छापेमारी की गई है।

बयान के मुताबिक एकत्र किए गए सभी नमूनों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है।

इसमें कहा गया कि 15 अधिकारियों की पांच विशेष टीम ने छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

बयान के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग आगामी दिनों में और छापेमारी करने की योजना बना रहा है ताकि खोया मंडी में बिकने वाली खोया की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश