दिल्ली: 60 लाख रुपये की सुपारी चोरी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली: 60 लाख रुपये की सुपारी चोरी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 06:24 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 60 लाख रुपये मूल्य की 430 बोरी सुपारी ले जा रहे एक ट्रक की चोरी में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता राहुल वर्मा ने नरेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई।

अधिकारी के अनुसार, टीम ने दिल्ली के खेड़ी आसरा, झज्जर और ब्रह्मपुरी में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को हर्ष (24) और अंकित (24), दो संदिग्धों के पास से 7,630 किलोग्राम वजन की 109 बोरी सुपारी जब्त की गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी को की गई छापेमारी में अमित कुमार (44), सुनील कुमार (51) और मोहम्मद कल्लू कुरैशी (56), इन तीन लोगों के पास 4,800 किलोग्राम वजन की 38 बोरी सुपारी बरामद की और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश