नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में रोहिणी की एक झुग्गी बस्ती में आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें रात नौ बजे रिठाला के समीप विजय विहार इलाके में कुछ झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली। हमने दमकल की कुल सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा।’’
उन्होंने बताया, ‘‘आग पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। किसी को चोटें नहीं आयी हैं। पुलिस अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लगा पायी है।’’
भाषा गोला खारी
खारी