दिल्ली: गोकलपुरी थाने में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दिल्ली: गोकलपुरी थाने में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 06:55 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दिल्ली के गोकलपुरी थाने की चौथी मंजिल पर एक कमरे में शुक्रवार दोपहर आग लगने से कार्यालय के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, आग के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग को अपराह्न एक बजकर 20 मिनट पर घटना के बारे में सूचित किया गया।

उन्होंने बताया कि कमरे में एलईडी पैनल, कंप्यूटर सिस्टम और फर्नीचर रखे हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि आग में तीन एलईडी पैनल और दो कंप्यूटर सिस्टम समेत कार्यालय उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आग बिजली तारों शार्ट सर्किट में खराबी या किसी उपकरण में खराबी के कारण लगी होगी।

उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव