कोविड से प्रभावित परिवारों को डीडीआरएफ से 50 हजार रुपए की मदद…यहां जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

दिल्ली: कोविड से प्रभावित परिवारों को डीडीआरएफ से जल्दी मिलेगी 50 हजार रुपये की मदद

  •  
  • Publish Date - January 6, 2022 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Families affected by covid to get Rs 50,000
नई दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) कोविड-19 के कारण परिजनों को खोने वाले दिल्ली वासियों को दिल्ली आपदा मोचन कोष (डीडीआरएफ) से 50 हजार रुपये की एकमुश्त अनुग्रह राशि दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह दिल्ली सरकार द्वारा पहले से दी जा रही 50 हजार रुपये की सहायता राशि के अतिरिक्त होगी।

पढ़ें- शराब कारोबारी के घर IT की दबिश, परिवार के सदस्यों के घरों में भी कार्रवाई.. सुबह 5 बजे से जारी है दस्तावेजों की जांच

Families affected by covid to get Rs 50,000
सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश सभी जिला मजिस्ट्रेट को दिया गया है और सप्ताहांत तक इस संबंध में नोटिस जारी किए जाने का अनुमान है।

पढ़ें- सूरत के प्रिंटिंग मिल में गैस लीक, दम घुटने से 6 कर्मचारियों की मौत.. 20 से ज्यादा की हालत गंभीर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ के तहत करीब 21,000 परिवारों को दिल्ली सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की सहायता दी गई है। अब उन्हें इसके अतिरिक्त 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि भी प्राप्त होगी।

पढ़ें- LKG, UKG ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने की तैयारी.. 5वीं की छात्रा और स्कूल टीचर निकली संक्रमित, यहां 10 जगहों पर बना कंटेनमेंट जोन

डीडीएमए ने एक आदेश में कहा, ‘‘ आवेदकों को कोविड-19 से हुई मौत के संबंध में अनुग्रह राशि के लिए सीधे दिल्ली के जीएनसीटी में संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को आवेदन देना जरूरी है और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/जिला प्रशासन दिशानिर्देश के अनुसार सीधे लाभार्थी को धनराशि जारी करेंगे।’’

पढ़ें- राजधानी सहित 20 जिलों में अगले दो दिन बारिश और ओले गिर सकते हैं, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बयान में कहा गया है, ‘ डीडीआरएफ से 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि उन सभी मामलों के संबंध में बिना आवेदन किये जारी की जाएगी, जहां मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहयता योजना के तहत 50,000 रुपये का मुआवजा जारी किया गया।’’

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. SECR की 8 ट्रेनें 6 से 11 जनवरी तक रद्द, सफर पर निकलने से पहले देख लें सूची

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार की योजना के तहत जिन परिवारों को राशि मिली है, उन्हें डीडीआरएफ के पास अलग से अनुग्रह राशि के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हमारे पास उनकी जानकारियां हैं और उन्हें तत्काल उनके बैंक खाते या जिस रूप में भी उन्होंने योजना के तहत धनराशि लेना चुना था, उनके पास उस माध्यम से राशि भेज दी जाएगी।