दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति 31 मार्च 2025 तक बढ़ायी गई

दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति 31 मार्च 2025 तक बढ़ायी गई

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 03:09 PM IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल के कई फैसलों की घोषणा की, जिनमें दिल्ली विद्युत वाहन नीति को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाना भी शामिल है।

आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दिल्ली मंत्रिमंडल ने ईवी नीति का विस्तार करने और एक जनवरी से लंबित सब्सिडी और सड़क कर छूट शुरू करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक जनवरी, 2024 और उसके बाद खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट मिलेगी, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के बाद रोक दिया था।’’

मंत्रिमंडल के एक अन्य फैसले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड (डीएसएफडीसी) को अपने कर्मचारियों को लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए 17 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है।

आतिशी ने गुरु नानक आई सेंटर के नये खंड में ‘ऑप्टोमेट्री’ में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की भी घोषणा की।

भाषा अमित नरेश

नरेश