दिल्ली : पड़ोसी से लड़ाई के बाद बुजुर्ग फाइनेंसर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

दिल्ली : पड़ोसी से लड़ाई के बाद बुजुर्ग फाइनेंसर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

दिल्ली : पड़ोसी से लड़ाई के बाद बुजुर्ग फाइनेंसर की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Modified Date: April 18, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: April 18, 2025 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में पड़ोसियों से झगड़े के बाद 67 वर्षीय फाइनेंसर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने मामले में दर्ज प्राथमिकी में गलत तरीके से रोकने और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराएं जोड़ी हैं।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान कैलाश नगर निवासी सतीश गुप्ता के रूप में हुई है। उसने बताया कि गुप्ता के बेटे विशाल गुप्ता अपराह्न करीब 12.30 बजे उन्हें जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल से सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और कानूनी कार्यवाही शुरू की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मुर्दाघर भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सीय-कानून मामले (एमएलसी) के अनुसार, शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई। मौत की वजह दिल का दौरा बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस बजे सतीश गुप्ता के परिवार और उनके पड़ोसियों राजीव कुमार जैन और उनके परिवार के सदस्यों दीपक जैन, राहुल जैन और रवि जैन के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि विशाल गुप्ता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115 (2) (जानबूझ कर चोट पहुंचाना) और 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में