नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के चलते देशभर में सियासत गरमाई हुई है। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के टारगेट में 15 लोग हैं, जिनकी फाइल उन्होंने ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस सौंपी है। साथ ही यह भी कहा है कि इन्हें आगामी चुनाव से पहले बर्बाद करना है।
सिसोदिया ने कहा कि हमे पता चला है कि पीएम मोदी ने, सीबीआई ,ईडी और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को इन लोगों को 15 लोगों को लिस्ट दी है। सिसोदिया ने कहा कि इस काम के लिए पीएम मोदी ने अपने ब्रह्मास्त्र राकेश अस्थान का प्रयोग किया है। उन्होंने कहाकि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को कहा गया है कि इन 15 लोगो के खिलाफ रेड हो और मुकदमे हो और इन्हें बर्बाद कर दिया जाए। सिसोदिया ने कहा कि हमें यह भी बताया गया है कि राकेश अस्थाना ने इसको लेकर प्रॉमिस भी किया है।
सिसोदिया ने कहा कि इससे साफ हो गया है कि बीजेपी आप की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग आप को निशाना बनाने की कोशिश में एक बार फिर असफल होंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई की राजनीति करती है। सिसोदिया ने कहा कि मोदीजी आप अपनी सीबीआई भेज लीजिए, ईडी भेज लीजिए, आप अपने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज लीजिए, हम सबका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि आपने पहले भी ऐसा किया है फिर भेज लीजिए।
मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से सवाल किया कि आप पहले भी कई बार रेड डलवा चुके हैं, आप देश को बताएंगे कि क्या मिला उस रेड में। उन्होंने कहा कि मेरे घर भी दो बार सीबीआई की रेड हो चुकी है। यह रेड 6-6 घंटे तक चली है। इस रेड का क्या नतीजा निकला। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई ने 12 केस दर्ज कर रखे हैं। उसमें अब तक क्या निकला है। सिसोदिया ने कहा कि हमारे 21 विधायकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज हैं। उनको अरेस्ट कर जेल में रखा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी मुकदमों के जरिये राजनीतिक खेल खेला जाता है।
Track Record of Raids on AAP by BJP-
CBI Raid on CM @ArvindKejriwal's House+Office 2 Raids on Dy CM 12 fake CBI cases against @SatyendarJain 21 AAP MLAs arrested in Fake cases The nation wants to know- what did you achieve by all this PM Modi?
– @msisodia #BJPFearsAAP pic.twitter.com/pQigJ5nCq1
— AAP (@AamAadmiParty) August 21, 2021