Delhi Dehradun Expressway : आज से इतने दिनों के लिए बंद किए गए एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे, लागू किया डायवर्जन प्लान, जानें वजह

Delhi Dehradun Expressway : आज से इतने दिनों के लिए बंद किए गए एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे, लागू किया डायवर्जन प्लान, जानें वजह

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 01:41 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 01:50 PM IST

उत्तराखंड। Delhi Dehradun Expressway : कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे को सोमवार 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हाईवे के दोनों ओर की सड़कें कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने-अपने राज्यों में डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था। आज से देहरादून-दिल्ली हाईवे पर वाहन पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्जन रूट से ही गुजरेंगे।

Raipur News: पुलिस की सख्ती और कार्रवाई के आगे बेदम हुए अपराधी, 4 महीनें में ही अपराध में आई इतने फीसदी की कमी 

दरअसल, 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद जनपद में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया था। दिल्ली-दून हाईवे समेत सभी प्रमुख कांवड़ मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई और इन वाहनों को तय रूट के अनुसार आगे निकाला जाने लगा। 25 जुलाई से मध्यम वाहन और 28 जुलाई रविवार से हाईवे पर वन वे की व्यवस्था लागू कर दी गई थी। वहीं आज 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है जिसके कल यानी रविवार के दिन ही  चार लाख कांवड़िया यात्रा पर निकल चुके हैं।

International Tiger Day Program in MP : सीएम मोहन यादव ने टाइगर डे पर वनकर्मियों को किया सम्मानित, कहा- मध्यप्रदेश है सौभाग्यशाली, जहां रहते हैं सबसे ज्यादा बाघ 

Delhi Dehradun Expressway : बताया गया कि कांवड़ियो की संख्या तेजी से बढ़ेगी। हरिद्वार से जल उठाकर शिवालय की ओर बढ़ने वालों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ लेकर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी। कांवड़िये रफ्तार के साथ आगे बढ़ते हैं, ऐसे में हादसे की संभावना बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए 29 जुलाई से एनएच-58 दिल्ली-दून हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं अभी तक इस रूट पर केवल एक लेन हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई थी। अब दूसरी लेन भी कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp