अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढाई
अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढाई
नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शनिवार को 15 जुलाई तक बढ़ा दी।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल नौ मार्च को सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया था।
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



