राजधानी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में मिले इतने कोरोना मरीज, सरकार की बढ़ी चिंता

राजधानी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में मिले इतने कोरोना मरीज, सरकार की बढ़ी चिंता! Delhi Corona Update

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 08:48 AM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 08:56 AM IST

नयी दिल्ली: Delhi Corona Update दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 153 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 4.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 139 मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को 6.66 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 152 मामले दर्ज किए गए, जबकि बृहस्पतिवार को 4.95 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 117 मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले अक्टूबर में तीन अंकों में मामले दर्ज किए गए थे।

Read More: पूर्व मंत्री डी श्रीनिवास ने बेटे सहित थामा कांग्रेस का दामन, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत 

Delhi Corona Update देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 5.08 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 84 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जबकि मंगलवार को 5.83 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 83 मामले दर्ज किए गए थे।

Read More: अपने ही क्लास के लड़के के प्यार में पागल थी 11वी की छात्रा, परिजनों ने जताई नाराजगी तो छत से कूदकर दे दी जान

नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,08,732 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,524 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि शनिवार को 1,675 परीक्षण किए गए।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक