राजधानी में एक ही दिन में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत, नए मरीजों के आंकड़ों ने सबको डराया

राजधानी में एक ही दिन में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत, नए मरीजों की आंकड़े ने सबको डराया! Delhi Corona Update

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 12:26 PM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 01:33 PM IST

नयी दिल्ली: Delhi Corona Update दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,040 नये मामले सामने आये और इसके कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

Read More: हमले के बाद इन गावों से मिले 60 ग्रामीणों के शव, गोलियों से छलनी कर लाश को बांध दिया था मच्छरदानी से

Delhi Corona Update स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई और सात मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,613 हो गई है।

Read More: कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, करीब 150 छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित

सात में से तीन मौतों में कोविड-19 मौत का प्राथमिक कारण नहीं था, जबकि दो मरीजों में संक्रमण का पता आकस्मिक चला। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,708 हो गयी है, जिनमें से 3,384 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 4,915 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक