दिल्ली : नियोक्ता के घर से सोने का ब्रैसलेट चोरी करने का आरोपी रसोइया गिरफ्तार

दिल्ली : नियोक्ता के घर से सोने का ब्रैसलेट चोरी करने का आरोपी रसोइया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 04:56 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नंवबर (भाषा) दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में अपने मालिक के घर से कथित तौर पर सोने का ब्रैसलेट चुराने को लेकर 30 वर्षीय एक रसोइया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले निवासी शिवम राठौड़ के तौर पर हुई है जो महज 10 दिन पहले ही अपने इस मालिक के घर काम पर लगा था।

पुलिस ने बताया कि रविवार को डिफेंस कॉलोनी के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर से 47 ग्राम के सोने की ब्रैसलेट चोरी हो गई है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और पाया गया कि घटना के समय शिकायतकर्ता के घर में कोई दाखिल नहीं हुआ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि तब पुलिस ने राठौड़ की पहचान प्राथमिक संदिग्ध के तौर पर की।

चौहान ने बताया कि 10 दिन पहले ही शिकायतकर्ता ने राठौड़ को नौकरी पर रखा था जो चोरी की इस घटना के बाद घर से भाग गया था और उसका मोबाइल फोन बंद था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले राठौड़ के फरीदाबाद में अपने दोस्त के घर में ठहरे होने का पता लगाया।

चौहान ने बताया कि राठौड़ के दोस्त ने बताया कि वह शनिवार रात उसके साथ रुका था और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेकर वह उन्नाव जाने वाला है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शीघ्र कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राठौड़ को रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल से पकड़ लिया और उसके पास से चोरी का ब्रैसलेट भी बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में गुरुग्राम के सेक्टर-53 पुलिस थाना में भी चोरी की प्राथमिकी दर्ज है।

भाषा धीरज राजकुमार

राजकुमार