नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) को याद दिलाया कि सत्तारूढ़ दल ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि वह दिल्ली में ग्रंथियों और मंदिर के पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक भत्ता देने का अपना वादा कब पूरा करेगी।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का भी आरोप लगाया।
लोकसभा के पूर्व सदस्य ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अब तक आम आदमी पार्टी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह ग्रंथियों और पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह देने का अपना वादा कब पूरा करेगी।”
उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने ग्रंथियों और मंदिर के पुजारियों को 18,000 रुपये मासिक देने का वादा किया था, लेकिन बौद्ध भिक्षुओं, वाल्मीकि पुजारियों या गिरजाघरों के पादरियों को यह लाभ नहीं दिया गया। यह दलितों के खिलाफ भेदभावपूर्ण कदम है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘आप’ द्वारा राज्यसभा में मनोनीत 11 सदस्यों में से एक भी दलित नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि यह पार्टी के ‘दलित विरोधी’ रुख को दर्शाता है।
उदित राज ने यह भी कहा कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि ग्रंथियों और पुजारियों को 18,000 रुपये प्रति माह देने का वादा कब पूरा होगा।
पिछले वर्ष 30 दिसंबर को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के जीतने पर ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ के तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों को 18,000 रुपये का मासिक मानदेय प्रदान करने की घोषणा की थी।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव