नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के संबंध में सोमवार को एक बैठक आयोजित की।
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेन्द्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी ने घोषणापत्र में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर लोगों से बातचीत की है।
यादव ने कहा, ‘हमारा मानना है कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए जिन्हें पूरा किया जा सके। कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती।’
इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
यादव ने कहा कि ग्रेस यह कहती आ रही है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) मिलकर झूठे वादों से दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है।
यादव ने आरोप लगाया, ‘दोनों पार्टियां विधानसभा चुनावों को देखते हुए खोखले वादे और बयानबाजी कर रही हैं, हालांकि दिल्लीवासी इस बार उनके झांसे में नहीं आएंगे, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में भाजपा और ‘आप’ का इतिहास भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अधूरे वादों का रहा है।’
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संसद में बाबासाहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों और ‘ब्लॉक’ में पदयात्रा करेंगे।
उन्होंने शाह के इस्तीफे और तत्काल माफी की मांग की।
भाषा योगेश नोमान
नोमान