दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बादली से नामांकन दाखिल किया, केजरीवाल पर निशाना साधा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बादली से नामांकन दाखिल किया, केजरीवाल पर निशाना साधा

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली कांग्रेस प्रमुख और बादली विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने बुधवार को पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 46.85 करोड़ रुपये घोषित की है।

यादव के पास 3.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें चार कारें और 15.36 लाख रुपये से अधिक की नकदी शामिल है। उनकी पत्नी के पास 2.05 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 1,250 ग्राम सोना शामिल है। उन पर 1.81 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं।

यादव की कुल अचल संपत्ति 41.42 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उनकी आय 70.47 लाख रुपये थी, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की आय 25.24 लाख रुपये थी। यादव पर एक आपराधिक मामला लंबित है।

वर्ष 2020 में उनके पास 34.71 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी और उनकी पत्नी के पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी। पिछले नामांकन के समय यादव के पास 4.94 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी।

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से डर गए हैं और इसलिए उन्होंने हरि नगर और नरेला विधानसभा क्षेत्रों से आप के उम्मीदवार बदल दिए हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक ढोंगी हैं जो लोगों को गुमराह करने के लिए बड़े साइज की शर्ट और टूटी चप्पल पहनते हैं।

यादव ने कहा कि उन्होंने (केजरीवाल) 11 साल पहले दिल्ली के लोगों से मुफ्त पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा का वादा किया था, लेकिन बदले में लोगों को गंदा पानी, प्रदूषित हवा, खस्ताहाल अस्पताल और स्कूल, हर कोने में शराब की दुकानें, उफनती नालियां और सीवर तथा जलभराव वाली सड़कें मिलीं।

भाषा

शुभम माधव

माधव