दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: January 8, 2022 11:35 am IST

नई दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संबंधी जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह ‘‘बहुत बीमार’’ महसूस कर रही हैं।

पढ़ें- लिव-इन में साथ रह रही थी युवती.. फिर भी चरित्र पर संदेह.. गला काटकर कर दी हत्या

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तेज बुखार के साथ बहुत बीमार महसूस कर रही हूं। खुद को पृथक कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी आरटीपीसीआर जांच करवा लें।’’

पढ़ें- देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में मिले 1,41,986 नए केस, 285 मरीजों की मौत, ओमिक्रॉन के 3071 मामले

मालीवाल (37) ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

पढ़ें- 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद, यहां शादी, धार्मिक-सामाजिक आयोजनों के लिए नई गाइडलाइन.. देखिए

उन्होंने कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर इतना काम करने के बावजूद, अब तक कोविड-19 से बची हुई थी। ओमीक्रोन बहुत संक्रामक है। सभी लोग कृपया सावधानी बरतें।’’

पढ़ें- कलेक्ट्रेट में फूटा कोरोना बम.. यहां के जिला कार्यालय में एक साथ 19 कर्मी मिले संक्रमित

 

 
Flowers