Delhi CM Kejriwal Arrested: सीएम अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CBI ने किया गिरफ्तार

Delhi CM Kejriwal Arrested: सीएम अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CBI ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 12:23 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 02:58 PM IST

Delhi CM Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।  एक तरफ जहां लग रहा था कि जल्द ही उन्हें मनी लांड्रिंग के केस से निजात मिलने वाली है, वहीं दूसरी तरफ अब सीबीआई का फंदा उनके खिलाफ कसते जा रहा है। बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं आज दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, लेकिन दिल्ली के सीएम के लिए झटका है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके जमानत को लेकर आता कि इससे पहले ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Jabalpur News: मेहंदी से बनाई 9 फीट ऊंची बालाजी की पेंटिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर बढ़ाया परिवार का मान 

दरअसल, ED ने 21 मार्च को शराब नीति मामले में केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ भेजा गया। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। केजरीवाल ने 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ में सरेंडर किया था। फिलहाल वे 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। तिहाड़ में आज केजरीवाल के 86 दिन पूरे हो गए हैं।

Read More: IAS Divya S. Iyer News: महिला कलेक्टर ने नवनिर्वाचित सांसद को लगा लिया गले.. आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फोटो..

Delhi CM Kejriwal Arrested: बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद उन्हें दो जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था। इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करती आ रही है। एक तरफ निचली अदालत के जमानत देने के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी, वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की पूछताछ के बाद यह लग रहा है कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने में समय लगने वाला है।