दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने द्वारका में नए सरकारी स्कूल की आधारशिला रखी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने द्वारका में नए सरकारी स्कूल की आधारशिला रखी

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 02:22 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 02:22 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को द्वारका सेक्टर 19 में एक नए सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की आधारशिला रखी और कहा कि इसमें क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ निजी स्कूलों को मात देने वाली सुविधाएं होंगी।

उन्होंने कहा कि 104 कमरों वाले स्कूल भवन में एक एम्फीथिएटर, तीन पुस्तकालय, बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के अलावा अन्य सुविधाएं होंगी, जिनमें लगभग 2000 से 2500 स्कूली बच्चों के लिए सुविधाएं होंगी।

आतिशी ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों की पहचान बदबूदार शौचालयों, फर्श पर चटाई पर बैठने वाले छात्रों और शिक्षकों की कमी से होती थी। लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं भेजना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि हालांकि 2015 में एक चमत्कार हुआ और लोगों ने ‘पांच फुट पांच इंच के आदमी’ अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया।

उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने कहा कि सभी बच्चों को (चाहे वे गरीब या अमीर परिवार में पैदा हुए हों) सर्वोत्तम शिक्षा और भविष्य के अवसर प्रदान किए जाएंगे।’

आतिशी ने कहा कि 2015 में आप के सत्ता में आने के बाद शिक्षा बजट दोगुना कर दिया गया और यह कुल आवंटन का 25 प्रतिशत हो गया।

उन्होंने कहा कि देश में किसी भी अन्य सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में इतना पैसा खर्च नहीं किया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश