केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में छात्रों के लिए छूट मांगी

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो ट्रेनों में छात्रों के लिए छूट मांगी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 01:22 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों को दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आप का यह पत्र ऐसे समय में जारी किया गया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है।

केजरीवाल ने एक पत्रकारवार्ता में घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी पांच फरवरी को होने वाले चुनावों में फिर से जीतेगी तो छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। आप सरकार पहले से ही शहर में महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में महिलाएं पहले से ही मुफ्त बस यात्रा का लाभ ले रही हैं। अब हम छात्रों (लड़कों) को भी ये सुविधा देंगे, ताकि उनका वित्तीय बोझ कम हो और शिक्षा को बढ़ावा मिले।’’

दिल्ली में वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कारण इस घोषणा को तुरंत क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है। लेकिन केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि अगर वे फिर से सत्ता में आते हैं तो यह योजना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी।

केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि छात्रों को दी जाने वाली छूट का बोझ केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को बराबर बराबर उठाना चाहिए। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) में आप के साथ केंद्र सरकार भी साझेदार हैं।

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘छात्रों के लिए मेट्रो का किराया महंगा है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से इस योजना को शुरू करने का अनुरोध किया है और हम इसका आधा खर्च वहन करने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह पहल चुनावों के बाद शुरू की जा सकती है।

उन्होंने मंगलवार को टीवी चैनल पर एक बहस में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा आप विधायक ऋतुराज झा को कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा दोपहर दो बजे पार्टी के राज्य इकाई कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और इस दौरान वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत यहां पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा