दिल्ली : समयपुर बादली में अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला

दिल्ली : समयपुर बादली में अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला

दिल्ली : समयपुर बादली में अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला
Modified Date: October 8, 2024 / 03:07 pm IST
Published Date: October 8, 2024 3:07 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के समयपुर बादली इलाके में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति का पूरी तरह जला हुआ शव बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार, सुबह छह बजकर 31 मिनट पर समयपुर बादली थाने में बड़ा खेड़ा नहर वाला रोड के पास एक जली हुई लाश के बारे में पीसीआर कॉल मिली।

 ⁠

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया जहां एक अज्ञात पुरुष का शव पूरी तरह जली हुई हालत में मिला।’

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पेट्रोल जैसी गंध वाली, प्लास्टिक की एक बोतल और एक माचिस बरामद की गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे व्यक्ति की पहचान के लिए आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।

अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ( एफएसएल) टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत समयपुर बादली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में