दिल्ली : भाजपा बिजली दरों में ‘वृद्धि’ के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेगी

दिल्ली : भाजपा बिजली दरों में ‘वृद्धि’ के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेगी

दिल्ली : भाजपा बिजली दरों में ‘वृद्धि’ के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेगी
Modified Date: July 14, 2024 / 05:31 pm IST
Published Date: July 14, 2024 5:31 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भाजपा बिजली खरीद समझौता शुल्क (पीपीएसी) और अन्य अधिभार लगाने के विरोध में सोमवार को सभी 14 जिलों में प्रदर्शन करेगी। पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को यह जानकारी दी।

पीपीएसी और अन्य अधिभार लगने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की दर महंगी हो गई है।

सचदेवा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दिल्ली सरकार और बिजली वितरण कंपनियों पर आरोप लगाया कि वे गर्मियों और सर्दियों की चरम मांग के लिए बिजली की पूर्व खरीद करने में विफल रहीं, जिसके कारण निवासियों को इन अतिरिक्त लागत का बोझ उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 ⁠

न्यायिक जांच की मांग करते हुए सचदेवा ने दावा किया कि पीपीएसी 2015 तक बिजली वितरण कंपनियों के लिए स्वीकृत व्यवसाय विनियामक योजना का हिस्सा नहीं था।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह अरविंद केजरीवाल सरकार और बिजली वितरण कंपनियों के बीच भ्रष्ट आचरण का परिणाम है।

सचदेवा ने कहा कि बिजली महंगी होने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को दिल्ली के सभी जिलों में बिजली वितरण कंपनियों के कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में