AAP Candidate 2nd List: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।बता दें कि, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से तो वहीं अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 11 नाम उतारे थे और दूसरी लिस्ट में 20 नेताओं को मौका दिया है। वहीं, अब तक विपक्षी पार्टियों ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची
दिल्ली में कब होगा विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। ऐसे में दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 या उससे पहले होने की संभावना है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों का औपचारिक ऐलान नहीं किया है।