दिल्ली चुनाव: आप ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, केजरीवाल नयी दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली चुनाव: आप ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची, केजरीवाल नयी दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 02:07 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 38 उम्मीदवारों के नामों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी। दिल्ली में फरवरी में चुनाव होने की उम्मीद है।

इस सूची के मुताबिक पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव मैदान में होंगी।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उनके ही निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन, रघुविंदर शौकीन और मुकेश कुमार अहलावत क्रमशः ग्रेटर कैलाश, बाबरपुर, बल्लीमारान, नांगलोई जाट और सुल्तानपुर माजरा से चुनाव लड़ेंगे।

आप ने 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल कर राजधानी की राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा था।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत