दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : मटियाला में आप-बीजेपी ने नहीं बदले उम्मीदवार, सभी विधानसभाओं के मुकाबले सर्वाधिक वोटर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : मटियाला में आप-बीजेपी ने नहीं बदले उम्मीदवार, सभी विधानसभाओं के मुकाबले सर्वाधिक वोटर

  •  
  • Publish Date - January 27, 2020 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे, चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंचता जा रहा है। दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में आने वाली मटियाला विधानसभा सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं। परिसीमन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद 2008 में मटियाला विधानसभा सीट अस्तित्व में आई थी। पश्चिमी दिल्ली के मटियाला में सबसे ज्यादा 4.2 लाख वोटर हैं।

2013 में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की की बड़ी जीत के बावजूद इस सीट पर बीजेपी के रमेश गहलोत जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे लेकिन 2015 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की और आप से गुलाब सिंह यादव विधानसभा के लिए चुने गए।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी सरकार करने जा रही कर्मचारियों की सैलरी में…

मटियाला के अहम मुद्दे

इस विधानसभा क्षेत्र में कई इलाके अभी भी बदहाल स्थिति में हैं। रावता में सैकड़ों एकड़ जमीन पर नजफगढ़ ड्रेन का पानी सड़ांध मारता रहता है। – कई जगहों पर साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। क्षेत्र में पार्किंग का इंतजाम ना होने से परिवहन व्यवस्था बदहाल है।

आमने-सामने-
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में आने वाली मटियाला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक दगुलाब सिंह यादव को एक बार फिर टिकट दिया है। बीजेपी ने 2015 में शिकस्त खाने वाले राजेश गहलोत को एक बार पिर टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर सुमेष शोकीन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें-घरवालों की डांट से बचने 16 साल की लड़की ने बनाया बहाना, बोली- चार ल…

विधानसभा चुनाव 2015

गुलाब सिंह यादव- आम आदमी पार्टी- 1,27,665 (54.93%)

राजेश गहलोत-बीजेपी-80,661(34.71%)

सुमेश शौकीन-कांग्रेस-20,284(8.72%)

विधानसभा चुनाव 2013

राजेश गहलोत, भाजपा प्रत्याशी – जीत

गुलाब सिंह यादव, आप प्रत्याशी- हार

ये भी पढ़ें- JNU स्टूडेंट शरजील इमाम पढ़ा रहा पाठ, नॉर्थ ईस्ट और हिंदुस्तान को क…

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और परिणाम दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जो कुल 2,689 स्थानों पर स्थापित किए गए कुल 13,750 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। दिल्ली में पुरुष मतदाताओं की तादाद 80,55,686 है, जबकि यहां कुल 66,35,635 महिला मतदाता हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं, जबकि अप्रवासी भारतीय (NRI) मतदाताओं की संख्या 489 है। दिल्ली में गर्वमेंट सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,556 है, जिनमें से 9,820 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में 55,823 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के भी हैं।