दिल्ली विधानसभा बजट सत्र: ‘आप’ विधायकों ने किया बहिर्गमन

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र: ‘आप’ विधायकों ने किया बहिर्गमन

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र: ‘आप’ विधायकों ने किया बहिर्गमन
Modified Date: March 24, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: March 24, 2025 1:43 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान अपने एक विधायक का नाम न लेने के विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के फैसले के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।

नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने की अनुमति होती है।

हालांकि, जब विधानसभा अध्यक्ष ने ‘आप’ विधायक को दरकिनार किया, तो नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने विरोध किया और सदन से बाहर चले गए।

 ⁠

आप विधायकों के कदम को ‘‘रणनीतिक व्यवधान’’ करार देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को आगाह किया कि वे उन्हें उन पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कुछ समय में, सीएजी रिपोर्ट पेश की जाने वाली है। मुझे लगता है कि विपक्ष को यह पसंद नहीं है।’’

भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आज दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश करने वाली है।

मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार का मंगलवार को पहला बजट पेश करेंगी।

पिछले महीने विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को हराकर भाजपा दिल्ली की सत्ता में लौटी थी। पांच दिवसीय बजट सत्र की शुरुआत सुबह खीर समारोह के साथ हुई।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में