दिल्ली विधानसभा: भाजपा ने प्रश्नकाल काल, नियम 280 को लेकर सदन से बहिर्गमन किया |

दिल्ली विधानसभा: भाजपा ने प्रश्नकाल काल, नियम 280 को लेकर सदन से बहिर्गमन किया

दिल्ली विधानसभा: भाजपा ने प्रश्नकाल काल, नियम 280 को लेकर सदन से बहिर्गमन किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 01:51 PM IST
Published Date: November 29, 2024 1:51 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया।

विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के नियम 280 के तहत उठाए जाने वाले मुद्दों को सूचीबद्ध सदस्यों द्वारा पढ़ा हुआ मान लिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया।

उन्होंने इस बात पर भी विरोध जताया कि तीन दिवसीय सत्र में प्रश्नकाल की व्यवस्था नहीं की गई, ताकि विधायक सरकार से सवाल कर सकें।

विधानसभा की शुरुआत पिछले साल बस मार्शलों को उनकी नौकरी से हटाने के मुद्दे पर चर्चा के साथ हुई।

भाषा सुरभि माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)