दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक स्थगित

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक स्थगित

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 31, 2022 11:39 am IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को सदन में हंगामे के बाद पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही शुरु होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला से उनके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर गौर करने को कहा, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने भाजपा के कथित ‘‘ऑपरेशन लोटस’’ का मुद्दा उठाने की कोशिश की।

विपक्षी दल के विधायकों ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों के नारेबाजी करने पर बिड़ला ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

 ⁠

गत शुक्रवार से शुरू हुए विशेष सत्र का यह तीसरा दिन है। सत्र में सत्तारूढ़ आप और भाजपा के विधायकों का लगातार हंगामा जारी है, जिस कारण कई बार कार्यवाही स्थगित की गई।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में