आप विधायकों के विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

आप विधायकों के विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

आप विधायकों के विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
Modified Date: January 18, 2023 / 06:10 pm IST
Published Date: January 18, 2023 6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) सरकार के काम में कथित तौर पर बाधा डालने के आरोप में मुख्य सचिव, वित्त सचिव और स्वास्थ्य सचिव को निलंबित करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

कार्यवाही स्थगित करते हुए, अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विधानसभा सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया। तीन दिवसीय सत्र का समापन बुधवार को होना था।

सदन में बहस के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के अटकने को लेकर याचिका समिति ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को तलब किया था।

 ⁠

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ”मुख्य सचिव को मंगलवार शाम 6.30 बजे बुलाया गया था और वह रात 9.30 बजे तक वहां थे। बैठक के दौरान, उन्होंने कहा कि ‘सिस्टम’ ठीक नहीं है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। हमने उनसे दर्जनों परियोजनाओं के अटके होने के बारे में पूछा, लेकिन मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें जमीनी स्थिति की कोई जानकारी नहीं है।”

सत्ताधारी दल के विधायक ने दावा किया कि, उन्हें कई अधिकारियों ने कहा था कि उपराज्यपाल (एलजी) के इशारे पर मुख्य सचिव ने उनके साथ हाथापाई की थी।

उन्होंने कहा, ”हमने कई अधिकारियों के गोपनीय बयान लिए। कई अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उपराज्यपाल के इशारे पर मुख्य सचिव द्वारा सरकार के कामकाज में बाधा डालने को लेकर धमकाया गया।”

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव के साथ-साथ वित्त और स्वास्थ्य सचिव सरकार के कामकाज में बाधा डालने की साजिश में शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि याचिका समिति ने राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय (एमएचए) से एलजी और मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

आप विधायक, मुख्य सचिव और वित्त एवं स्वास्थ्य सचिवों को निलंबित करने की मांग को लेकर सदन के बीचोबीच आ गए, जिसके बाद अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही शाम 4.15 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

शाम 4.15 बजे जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तब भी प्रदर्शन कर रहे नेताओं का रूख नरम नहीं पड़ता देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

भाषा साजन साजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में