नारेबाजी के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित

नारेबाजी के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित

नारेबाजी के बीच दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित
Modified Date: September 26, 2024 / 12:21 pm IST
Published Date: September 26, 2024 12:21 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बृहस्पतिवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी।

जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदन में मुद्दे उठाने वाले नेताओं के नाम सूचीबद्ध किए, भाजपा नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई और मांग की कि उनके मुद्दे भी उठाए जाएं।

इसके बाद आप और भाजपा के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद गोयल ने कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

 ⁠

भाजपा विधायकों ने मांग की कि लंबित सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएं।

उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र और वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा को पत्र लिखा, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि इस मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाने के बाद वे सत्र के दौरान विधानसभा में शीर्ष लेखा परीक्षक सीएजी की लंबित रिपोर्टें पेश करें।

समझा जाता है कि मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में नयी सरकार शुक्रवार को सदन में विश्वास मत हासिल करेगी।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में