नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के 47 पीड़ितों को बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र सौंपे। सेवा की आयु पार कर चुके लाभार्थियों के उत्तराधिकारियों को छह अतिरिक्त नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
पश्चिम दिल्ली के तिलक विहार इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में सक्सेना ने बताया कि नियुक्ति के लिए दाखिल 437 लंबित आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है।
तिलक नगर में मुख्यत: 1984 के सिख दंगों के पीड़ित रहते हैं।
बयान के अनुसार, सक्सेना ने राजस्व विभाग को दंगा पीड़ितों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
सक्सेना ने कहा कि कॉलोनी, जिसे आमतौर पर ‘विधवा कॉलोनी’ कहा जाता है, उसका नाम निवासियों की सिफारिशों के आधार पर बदला जाएगा।
उपराज्यपाल ने पीड़ितों के परिजनों के लिए भर्ती योग्यता में छूट की मांग वाले एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगे भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा थे।
बयान के मुताबिक, पिछले महीने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने उपराज्यपाल से सभी पात्र आवेदकों के आवेदन पर विचार करने का आग्रह किया था, जिनमें उन लाभार्थियों के उत्तराधिकारी भी शामिल हैं, जो सेवा की आयु पार कर चुके थे या जिनकी मौत हो चुकी थी।
भाषा पारुल रंजन
रंजन