नवीनीकरण कार्यों के कारण अगले वित्त वर्ष में अस्थायी रूप से बंद रहेगा दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल 2

नवीनीकरण कार्यों के कारण अगले वित्त वर्ष में अस्थायी रूप से बंद रहेगा दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल 2

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 12:24 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने शुक्रवार को कहा कि चार दशक पुराना टर्मिनल 2 (टी2) नवीनीकरण कार्यों के लिए अगले वित्त वर्ष में चार से छह महीने बंद रहेगा।

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं। फिलहाल टी1 और टी2 का उपयोग केवल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है।

हवाई अड्डे का प्रबंधन देखने वाली डीआईएएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टी2 का नवीनीकरण कार्य 2025-26 में शुरू होने वाला है और वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष एक अप्रैल, 2025 से शुरू होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “इन सुधारों को पूरा करने के लिए टर्मिनल 2 को लगभग 4 से 6 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। टी2 बंद होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि नव विकसित टी1 अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने में सक्षम है।”

टी2 का निर्माण 40 वर्ष पूर्व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किया था।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा