नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 24 वर्षीय एक साइबर जालसाज को रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति से 1.3 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी बबलू कुमार महतो को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘भजनपुरा निवासी अंकित वशिष्ठ ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके पिता को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को पीड़ित को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को उनका भतीजा बताया। जालसाज ने एक आपातकालीन स्थिति का नाटक किया और पैसे हस्तांतरित करने में तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के खाते में पांच से छह लाख रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।’
फोन करने वाले व्यक्ति के बहकावे में आकर पीड़ित ने 1.3 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए, लेकिन बाद में पता चला कि वादे के अनुसार कोई धनराशि वापस नहीं आई।
प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।
भाषा
शुभम माधव
माधव